Uttrakhand

ईरान में अपरहण कर युवक को दी थर्ड डिग्री, पुलिस के प्रयासों से घर लौटा युवक

पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए

हरिद्वार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर रुड़की के एक युवक का विदेश में अपहरण कर थर्ड डिग्री दी गई। इतना ही नहीं परिजनों को वीडियो कॉल कर युवक को पीटते हुए दिखाया गया और पच्चीस लाख फिरौती भी मांगी। वहीं मामला रुड़की पुलिस पर पहुंचा तो पुलिस अधिकारियों ने दूतावास से संपर्क कर प्रयास शुरू किए और युवक घर सकुशल वापस आ गया। पुलिस के इस अतिरिक्त प्रयास पर कांग्रेस नेता उदय सिंह पुंडीर ने उनका सम्मान किया।

इंटक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर ने बताया कि रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के ढंडेरा निवासी विनय पुत्र स्वर्गीय तरसेम ने विदेश में नौकरी करने के लिए हरियाणा निवासी एक रिश्तेदार से वार्ता की थी। रिश्तेदार ने उसे कैथल निवासी एक युवक से फोन पर बात करवाई। जिसने विनय को स्पेन में नौकरी दिलवाने की बात कही और तीसरे दिन वह उसके घर आ गया।

घर से उन्होंने विनय से एक लाख तीस हजार रुपए लिए और एक हफ्ते बाद दिल्ली आने की बात कही। विनय के अनुसार उसे दिल्ली में एक हफ्ते रखा वहां से जयपुर और फिर दिल्ली के दो चक्कर लगाए। घर से जाने के करीब पन्द्रह दिन बाद दिल्ली से फ्लाइट में उसे तेहरान (ईरान) ले गए जहां से दूसरी फ्लाइट से उसे छाबरा ईरान ले जाया गया।

विनय ने बताया कि एक युवक जो कि पाकिस्तान का निवासी था वह टैक्सी लेकर एयरपोट के बाहर आया जो कि उसे एक गांव में लेकर गया। विनय के अनुसार उसे वहां से एक गांव में ले जाया गया जहां भारत के पंजाब प्रांत के भी कई लोग बंधक बनाए हुए थे। वहीं उसे भी बंधक बना लिया और अपहरण कर्ताओं के बीच पास हथियार भी थे। विनय ने बताया कि उन्हें वहां पर थर्ड डिग्री दी जाती थी और वीडियो कॉल के माध्यम से परिजनों को दिखाकर फिरौती की मांग की गई थी।

परिजनों ने रुड़की पुलिस से संपर्क साधा जिसके बाद एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने सीओ नरेंद्र पंत के नेतृत्व में टीम गठित की, जिसमें इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय और सब इंस्पेक्टर लोकपाल परमार आदि ने कारवाई शुरू की। उन्होंने कड़ी से कड़ी जोड़ने के साथ भारतीय दूतावास से भी संपर्क किया और जिसके परिणाम यह निकले कि युवक सकुशल वापस आ गया।

विनय ने बताया कि वहां पर बहुत सारे युवक बंधक बनाए हुए थे, जिनके परिजनों से लगातार फिरौती मांगी जा रही थी। एसपी देहात ने अधीनस्थों को सराहनीय कार्य पर शाबाशी दी। उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि पुलिस टीम ने अपने अतिरिक्त प्रयास किए जिसके कारण लड़का आज अपने परिजनों के बीच सकुशल पहुंचा है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top