
मीरजापुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पडरी थाना क्षेत्र के मिश्र का पूरा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ससुराल आए एक युवक ने बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार शाम करीब पांच बजे की है।
जानकारी के अनुसार मृतक गणेश गुप्ता (36) निवासी शिवपुर थाना विंध्याचल, अपनी ससुराल मिश्र का पूरा गांव आया था। लेकिन घर न जाकर गांव से करीब 300 मीटर दूर एक बगीचे में पहुंचकर रुमाल के सहारे पेड़ से फांसी लगा ली। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर पैड़ापुर चौकी प्रभारी रामआशीष बिंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजन ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसे दो बेटे और एक बेटी है।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों व ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है, फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
