
सतना, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना स्टेशन में गुरुवार सुबह रामेश्वरम एक्सप्रेस के सामने एक युवक पटरी पर लेट गया। लाेकाे पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी काे राेक लिया जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि युवक इंजन के नीचे आ गया। रेलवे पुलिस और स्टेशन स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। युवक को तत्काल जिला अस्पताल सतना भेजा गया। युवक मानसिक रूप से कमजाेर बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सतना स्टेशन पर गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे प्लेटफार्म नं. 01 पर जैसे ही रामेश्वरम एक्सप्रेस आई तभी एक युवक अचानक पटरी पर आकर लेट गया। युवक को लेटा देख ट्रेन चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी। इसके बावजूद वो इंजन के नीचे चला गया। युवक की पहचान भुजवा मोहल्ले के युवराज उर्फ दीपक वर्मन के रूप में हुई है। आनन फानन में गाड़ी के नीचे से उक्त व्यक्ति को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया, हालांकि इस घटना में किसी भी तरह से कोई चोट युवक को नहीं आई है। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह इस तरह की हरकत पहले भी कर चुका है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। इस घटना के कारण ट्रेन संख्या 22614 को सतना स्टेशन पर 10 मिनट रुकना पड़ा। रेलवे प्रशासन के अनुसार, ट्रेन चालक की सतर्कता से एक दुर्घटना टल गई। घटना के समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों और रेलवे स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई थी। युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
