
बाड़मेर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में रविवार सुबह प्रेमिका के साथ लिव-इन में रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय युवती रसोई में खाना बना रही थी। उसने खिड़की से देखा तो युवक फंदे पर लटका हुआ था। चीख-पुकार मचने पर आस-पास के लोग पहुंचे और गेट तोड़कर शव को नीचे उतारा। शव देखते ही प्रेमिका उससे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगी।
शिव थाने के एसआई जालाराम के अनुसार मृतक की पहचान शौकत खान (22) पुत्र अली खान, निवासी सांगड़ ओला गांव के रूप में हुई है। वह अपने बड़े भाई जुम्मा खान और झारखंड निवासी प्रेमिका (19) के साथ उण्डू गांव में किराए के मकान में रहता था। शौकत और उसका भाई फर्नीचर का काम करते थे। करीब दो महीने पहले शौकत अपनी प्रेमिका को यहां लेकर आया था और भाई के साथ ही रहने लगा था। रविवार सुबह शौकत ने कमरे का दरवाजा बंद कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका जब उसे बुलाने पहुंची तो दरवाजा बंद मिला। खिड़की से देखने पर वह फंदे पर लटका दिखाई दिया। युवती ने तत्काल जुम्मा खान को फोन किया। सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और गेट तोड़कर शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक शौकत की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को भियाड़ अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। गांववासियों के अनुसार लगभग दस दिन पहले युवती के परिजन उसे लेने आए थे, लेकिन उसने शौकत के साथ ही रहने की जिद की। इसके बाद परिजन वापस लौट गए थे।
—————
(Udaipur Kiran)
