Haryana

सोनीपत: शराब न मिलने पर युवक ने ड्रेन में कूदकर दी जान

सोनीपत शव को बाहर निकालते हुए

सोनीपत, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के गोहाना में नशे की लत ने एक परिवार की खुशियां

छीन लीं। शराब पीने के लिए पैसे न मिलने पर युवक ने गुस्से में आकर ड्रेन में छलांग

लगा दी। भाई ने बचाने की कोशिश की, पर वह असफल रहा। करीब 12 घंटे की तलाश के बाद युवक

का शव उसी जगह से सोमवार को बरामद हुआ, जहां से उसने छलांग लगाई थी।

गोहाना शहर की विष्णु नगर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय गोविंद

दिहाड़ी मजदूर था और लंबे समय से शराब का आदी था। रविवार शाम वह नशे की हालत में घर

पहुंचा और पिता धर्मपाल से शराब के लिए पैसे मांगे। पिता के मना करने पर गुस्से में

आकर वह पास की ड्रेन नंबर आठ में कूद गया। रात करीब 8 बजे यह घटना हुई। गोविंद को डूबता

देख उसका भाई सन्नी भी उसे बचाने के लिए ड्रेन में कूद पड़ा, लेकिन वह भी डूबने लगा।

तीसरे भाई ने तुरंत रस्सी फेंककर सन्नी को बाहर निकाला, लेकिन गोविंद पानी में समा

गया।

सूचना मिलते ही गोहाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय

गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू किया। रातभर चली मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह युवक

का शव बरामद किया गया। परिजनों और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है

कि युवक ने शराब के लिए पैसे न मिलने पर आत्मघाती कदम उठाया। शव को पोस्टमॉर्टम के

लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। नशे की लत किस तरह युवाओं

को आत्मघात की ओर ले जा रही है, यह घटना उसका गंभीर उदाहरण है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top