
शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिसहमीरपुर 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुवार को जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने सुबह गांव के एक तालाब में एक युवक का शव उतराता हुआ देखा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकलवाया।
शिनाख्त के बाद मृतक की पहचान गांव निवासी 45 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल परिजन घटना को लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं और न ही उन्होंने पुलिस को कोई तहरीर सौंपी है। अरविंद तालाब में कैसे डूबा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में सीओ सरीला राज कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस घटना से शोक को लहर है और परिजनों में कोहराम मचा है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
