
हरिद्वार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली मंगलौर अंतर्गत मुंड़याकी गांव में एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मुंडयाकी निवासी 32 वर्षीय मांगेराम बीती शाम रोजाना की भांति खाना खाकर कमरे में सो गया था। सुबह होने के काफी देर बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो मांगेराम का शव पंखे से झूलता हुआ मिला।
माजरा देख परिजनों में सनसनी फैल गई। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने बताया कि मांगेराम का गांव के ही एक युवक से लेनदेन था। दोनों मे कहासुनी भी हुई थी। आरोप हैं कि युवक ने आत्महत्या के लिए उकसाया जिसके बाद मांगेराम ने आत्महत्या कर ली।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
