
सूरत, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सूरत के सिंगणपोर इलाके में 19 वर्षीय पाटीदार युवती नेनु वावड़िया की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में आरोपित युवक और उसके पिता विष्णु देसाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन एफएसएल (फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेटरी) में विश्लेषण के लिए भेजा है, ताकि कॉल लॉग, चैट और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आत्महत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित युवक की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई अहम और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
युवती के पिता ने बताया कि युवक लगातार उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। पिछले कई महीनों से वह युवती का पीछा करता था और फोन पर धमकी देता था। जब उन्होंने युवक के पिता विष्णु देसाई को फोन कर शिकायत की, तो उन्होंने भी धमकी भरे लहजे में जवाब दिया।
—–
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
