West Bengal

युवक ने प्रेमिका को चाकुओं से गोद कर उतारा मौत के घाट, कुछ देर बाद खुद भी मृत मिला युवक

crime

बी़रभूम, 27 जून (Udaipur Kiran) । ज़िले के तरापीठ थाना क्षेत्र के बटिना गांव में गुरुवार रात एक युवक पर अपनी प्रेमिका की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या करने का आरोप लगा है। बाद में उसी युवक का शव पास के एक ईंट भट्ठे से फंदे से लटका हुआ मिला। शुक्रवार सुबह अस्पताल में घायल युवती की मौत हो गई।

पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि प्रेम संबंधों में खटास आने के चलते युवक ने पहले किशोरी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार, मृत किशोरी कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा थी और उसका कुछ समय से खामेड्डा गांव के विक्रम माल नामक युवक से परिचय था।

किशोरी के परिवार का कहना है कि विक्रम उसे कई दिनों से रास्ते में परेशान करता था। हाल ही में उसने कुछ फोटो मॉर्फ कर ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया था। इसी बीच किशोरी के विवाह की बातचीत किसी और जगह चल रही थी, जिसकी जानकारी विक्रम को लग गई।

आरोप है कि गुरुवार को किशोरी की देखने की प्रक्रिया भी पूरी हुई थी। इसी से बौखलाए विक्रम ने उसे जान से मारने की साजिश रच डाली। गुरुवार रात करीब 10 बजे जब किशोरी के माता-पिता घर से बाहर थे, विक्रम घर में घुसा और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी पहुंचे और उसे रानीपुरहाट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद विक्रम फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल उसकी तलाश शुरू की। शुक्रवार सुबह उसका शव पास के साहापुर इलाके में एक ईंट भट्टे के पास पेड़ से लटका मिला।

दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने कहा है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से बच रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि विक्रम ने युवती को मौत के घाट उतारने के बाद खुदकुशी की है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top