Uttar Pradesh

कानपुर के रामेश्वर शिव मंदिर के स्वयंभू शिवलिंग की पूजा से पूरी हाेती हैं मनाेकामनाएं

मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु

कानपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास चल रहा है। इन दिनों शहर के शिव मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। यहां कई मंदिर ऐसे हैं, जिनका अपना अलग इतिहास है। ऐसा ही एक प्राचीन शिव मंदिर नवाबगंज में गंगा तट पर स्थित है, जो रामेश्वर के नाम से प्रसिद्ध है। इस मंदिर के बारे में कोई सटीक जानकारी तो नहीं है, लेकिन मंदिर के निर्माण में प्रयुक्त ईंटों से अनुमान लगाया गया है कि यह करीब 300 साल पुराना है। साथ ही मंदिर का शिवलिंग स्वयंभू है।

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। कहा जाता है कि इस पूरे महीने यदि भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना या उन्हें जल अर्पित करता हैं, तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। ऐसे में औद्योगिक नगरी कानपुर में भी कई ऐसे शिवालय है, जहां पर साल के 12 महीने भक्तों का तांता लगा रहता है। सावन का महीना आते ही श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना बढ़ जाती है।

ऐसा ही शिव मंदिर नवाबगंज के पुराना कानपुर में स्थित रामेश्वर है। मंदिर का अपना इतिहास है और यहां श्रावण मास में दूर दूर से श्रद्धालुओं का

आना हाेता है। मंदिर के महंत केशव गिरी ने बुधवार को बताया कि वह करीब 60 सालों से यहां की देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर की प्राचीनता को लेकर कोई सटीक जानकारी तो नहीं है लेकिन पुराने लाेग और जानकाराें की माने ताे इस मंदिर का निर्माण में लगीं ईंटें काफी पुरानी और राजाओं के समय (लगभग 300 साल पुरानी) की हैं।

मंदिर के महंत ने बताया कि मंदिर प्रांगण में स्थापित बाबा का शिवलिंग भी स्वयंभू (जमीन से स्वयं प्रकट) है। धीरे-धीरे यह जानकारी समाज के लोगों तक पहुंची तो भक्तों ने आकर यहां पर दर्शन करने शुरू किए। लोगों की मनोकामना पूरी होते ही इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाने लगा। वर्तमान में यह मंदिर अपनी इन्हीं विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर विराजमान बाबा भाेलेनाथ के शिवलिंग के सामने यदि कोई भक्त सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है, तो उसकी मनोकामना जरुर पूर्ण होती है। यहां पर मांगलिक कार्यक्रम जैसे बाबा का श्रृंगार, भजन, कीर्तन और भंडारे श्रावण मास में आयोजित कराया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top