
नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मंदिर मार्ग में स्थित वाल्मीकि सदन से एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य की शुरूआत की। इन सीसीटीवी कैमरों की लागत 98 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि ये सीसीटीवी कैमरे जनता की सुरक्षा व सुविधा के लिए लगाए गए हैं, जिससे हमारा क्षेत्र और अधिक सुरक्षित बनेगा।
प्रवेश साहिब सिंह ने जनता की मांग के अनुसार, वाल्मीकि सदन परिसर का पुनर्विकास कार्य किया जाएगा, जिसकी लागत 7.5 करोड़ रुपये है। इससे इस ऐतिहासिक स्थल की गरिमा और उपयोगिता दोनों बढ़ेंगी। उन्होंने इसके बाद क्षेत्र के धोबी घाट 4 और 5 रकाबगंज गुरुद्वारा, 15 नंबर धोबी घाट साउथ एवेन्यू, 16 नंबर धोबी घाट कृष्णा मेनन लेन का दौरा कर जनसंपर्क किया।
प्रवेश साहिब सिंह ने जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को जाना और उनकी जरूरत के अनुसार धोबी घाटों एवं झुग्गियों के सुधारीकरण, सुलभ शौचालयों की व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्य समयबद्ध व उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
