Uttrakhand

महिला के कुंडल छीनने वाले ने सिर मुंडाकर किया पहचान छुपाने का प्रयास, गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । कनखल थाना पुलिस ने महिला के कानों के कुंडल छीनकर फरार होने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंडन भी कराया। बावजूद इसके वह पुलिस की निगाहसे बच नहीं पाया। पुलिस ने आरोपित के पास से लूटे हुए कुंडल बरामद कर लिए हैं।

जानकारी के मुताबिक 23 जुलाई को रमेश कुमार निवासी कृष्णा नगर कनखल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी शीतल शाम के समय मंदिर से घर लौट रही थी कि कृष्णा नगर नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उनके कानों की सोने की दोनों बालियां झपट लीं और फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी। गठित टीम ने घटना स्थल के आसपास 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित हिमांशु पुत्र सुशील कुमार निवासी फूलगढ़ थाना पथरी को जगजीतपुर पथरी रोड से लूटी गई सोने की बालियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने घटना के बाद सिर का मुंडन करा लिया था। पुलिस ने आरोपित के पास से छीनी गई बालियों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top