CRIME

अरहर के खेत में मिली युवती की लाश, परिजन फरार, हत्या की आशंका

नरायनपुर के रैपुरिया व हाजी पट्टी गांव के बीच सर्विस रोड के किनारे रहर के खेत में युवती का शव मिला।
घटनास्थल पर जुटी ग्रमीणों की भीड़।

मीरजापुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम रैपुरिया स्थित हाइवे सर्विस रोड किनारे सोमवार की शाम अरहर के खेत में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर नरायनपुर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

चौकी इंचार्ज नरायनपुर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि मृतका की शिनाख्त रेखा बिंद (22), पुत्री अमरनाथ बिंद, निवासी ग्राम चंद्रताली के रूप में हुई है। उसकी शादी चार माह पूर्व अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदीपुर में हुई थी।

ग्रामीणों के अनुसार सोमवार सुबह मृतका के परिजन बोलेरो से उसे नरायनपुर लाए थे और बीमारी की बात कही थी। वहीं मृतका के पति राजेश बिंद ने डायल-112 पर फोन कर पत्नी की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। इसके बाद परिजनों ने घर में ताला बंद कर दिया और फरार हो गए।

पुलिस ने सुबह से ही श्मशान घाट और रैपुरिया क्षेत्र में खोजबीन की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शाम को ग्रामीणों की सूचना पर शव अरहर के खेत में मिला। शव को चेकदार चादर से ढका गया था और झाड़ियां तोड़कर छुपाने का प्रयास भी किया गया था।

बताया जाता है कि रेखा अपने दो भाइयों में एकलौती बहन थी। शादी के बाद भी वह किसी कारणवश ससुराल में नहीं रह रही थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई और परिजन शव को खेत में फेंककर क्यों फरार हो गए।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top