Jharkhand

फर्नीचर खरीदने गई महिला के गले से उचक्के ने उड़ाई चेन

रामगढ़ थाना

रामगढ़, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। राह चलते बुजुर्ग महिलाओं को अपराधी अपना शिकार बना रहे हैं।

शहर के बिजोलिया में उचक्कों ने फर्नीचर खरीदने गई एक महिला के गले से चेन उड़ा ली। इस मामले में पारसोतिया मोहल्ला निवासी 51 वर्षिया सनिया देवी ने थाने में सूचना दर्ज कराई है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपने पति सुरेश राणा के साथ गणेश फर्नीचर दुकान में गई थी। इसी दौरान पल्सर पर सवार दो युवक के पास पहुंचे और गले की चेन छीन कर भाग गए। इससे पहले भी बाईकर्स गैंग ने रामगढ़ कॉलेज के पास ऐसे ही एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया था। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top