
हरिद्वार, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोगों पर रील का भूत इस कदर हावी हो चुका है कि अब लोग न सुरक्षा की परवाह करते हैं, न कानून की। ताजा मामला रुड़की का है, जहां एक महिला ने खुद को जलपरी के रूप में प्रस्तुत करते हुए गंगनहर में उतरकर रील बनानी शुरू कर दी। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुट गई और नहर किनारे मानो मेला लग गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को थाने ले जाकर पूछताछ की।
मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है। गंगनहर के किनारे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला अजीबो-गरीब पोशाक पहनकर नहर में उतर गई और पानी के बीच करतब दिखाते हुए रील बनाने लगी।
महिला के साथ उसका एक सहयोगी मोबाइल से वीडियो बना रहा था। देखते ही देखते वहां राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो कई बच्चों ने तालियां बजानी शुरू कर दी।
भीड़ बढ़ने से ट्रैफिक भी प्रभावित होने लगा। कई बाइक सवार और कार चालक मौके पर रुक गए, जिससे सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बिना देरी किए महिला को नहर से बाहर निकलवाया। पूछताछ के बाद महिला को थाने ले जाया गया।
इस पूरी घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूजर्स ने जहां महिला की हरकत को मनोरंजन का नाम दिया, वहीं अधिकांश लोगों ने इसे खतरनाक और गैर जिम्मेदाराना बताया।
इस मामले में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार की हरकतें न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि खुद की जान को भी जोखिम में डालती हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के चक्कर में इस तरह के खतरनाक स्टंट करने से बचें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस महिला की पहचान करने और उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच करने में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला शौकिया रील बनाने वाली लग रही है, लेकिन यदि किसी ग्रुप या एजेंसी से उसका जुड़ाव पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
