HEADLINES

युगांडा की महिला की सड़क हादसे में हुई थी मौत

– महिला के दोस्त ने की पहचान, शव युगांडा एम्बेसी को सौंपा

गुरुग्राम, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । युगांडा की रहने वाली महिला की मौत की गुरुग्राम पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी है। महिला की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई थी। पुलिस ने यह मामला सुलझाते हुए उस कार को भी बरामद कर लिया है, जिससे दुर्घटना हुई थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सात सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आईएमटी मानेसर चौक पर फ्लाईओवर के साथ सर्विस रोड पर एक विदेशी महिला का शव पड़ा है। शव पर कपड़े तक नहीं थे। इस सूचना पर मानेसर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ करके व अन्य विभिन्न माध्यमों से मृतक महिलो की पहचान करने के प्रयास किए गए। इसी दौरान यूगांडा देश के रहने वाले एक व्यक्ति ने मृतका की पहचान अपनी दोस्त के रुप में की। उसने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत देकर कहा कि उसकी दोस्त वर्ष-2023 में भारत आई थी। वह छतरपुर (दिल्ली) में एक सैलून में हेयर स्टाईलिस्ट का काम करती थी। उसने बताया कि उसे सूचना मिली कि उसकी दोस्त का शव आई.एम.टी. चौक मानेसर गुरुग्राम के पास मिला है। उसने आकर अपनी साथी के शव की पुष्टि की। साथ ही उसकी हत्या करने वाले आरोपित के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी। शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा हत्या से सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतका को 10 सितंबर को बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव को एम्बेसी द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारियों को सौंपा गया।मानेसर थाना प्रबंधक निरीक्षक सतेंद्र की पुलिस टीम ने महिला की हत्या के शक में विभिन्न सूचनाएं व घटनास्थल के आपपास के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली गई। पुलिस टीम द्वारा एकत्रित की गई सूचनाओं के परिणामस्वरुप पुलिस टीम को आरोपित की पहचान करने में कामयाबी मिली। जांच के दौरान यह पता चला कि युगांडा की महिला की मौत कार से हुई सड़क दुर्घटना में हुई थी। पुलिस टीम द्वारा महिला का एक्सीडेट करने वाले आरोपी कार चालक को शुक्रवार को काबू कर लिया गया। साथ ही वह कार भाी बरामद कर ली जिससे एक्सीडेंट हुआ था। आरोपी की पहचान देशराज (उम्र-47 वर्ष) निवासी गांव शिमला, जिला झुन्झनु (राजस्थान) के रुप में हुई। आरोपित से पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह सात सितंबर को अपनी निजी कार (कीया कारेन्स) से गुरग्राम की तरफ से अपने घर शिमला (झुन्झनु) जा रहा था। सुबह करीब पांच बजे जब वह आई.एम.टी. चौक के पास पहुंचा तो आई.एम.टी. से पहले अचानक उसकी कार के सामने महिला आ गई और कार से टकरा गई। वह डर गया और वहां से कार लेकर चला गया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top