
-मोनिका
का शव कुराड पहुंचने पर दाह संस्कार
सोनीपत, 18 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत के कुराड गांव की मोनिका अपने परिवार संग हिमाचल घूमने
निकली थीं, पर यह सफर उनके जीवन का अंतिम पड़ाव बन गया। हिमाचल के कोकसर में हुए टेंपो
ट्रेवलर हादसे में मोनिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पति अमित और उनके तीनों
बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मोनिका का शव गांव लाकर बुधवार दोपहर
को अंतिम संस्कार किया गया।
गर्मी की छुट्टियों में सैर-सपाटे की योजना बनाकर अमित ने
मनाली के लिए ऑनलाइन टूरिस्ट बस बुक करवाई थी। उनके साथ पत्नी मोनिका, जुड़वां बेटियां
अनिका और अभिका, और ढाई वर्षीय बेटा दीप भी सवार थे। बस का चालक, जो फरमाना गांव का
निवासी बताया गया है, लापरवाही से एक हाथ से गाड़ी चलाते हुए दूसरे हाथ से फोन पर बात
कर रहा था। इसी दौरान एक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
मोनिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अमित को बिलासपुर
एम्स में गम्भीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है। बेटा दीप रोहतक पीजीआई में
भर्ती है, जबकि दोनों बेटियों को प्राथमिक इलाज के बाद गांव भेज दिया गया है। अमित
सिविल अस्पताल सोनीपत में कौशल योजना के तहत काम करता है और पूरे परिवार का सहारा था।
हादसे ने कुराड़ गांव को शोक में डुबो दिया है। मासूम बच्चियां बार-बार पूछती हैं मम्मी
कहां हैं? लेकिन अब मां कभी नहीं लौटेगी। गांव की हर जुबां पर एक ही दुआ है भगवान,
अब तो अमित को बचा ले।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
