CRIME

युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

घटना से संबंधित थाना असोथर की फोटो

फतेहपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार शाम एक युवती ने सन्दिग्ध अवस्था मे घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

असोथर थाना क्षेत्र के सरवल गांव निवासी पिन्टू रैदास की पुत्री रोशनी देवी(25) ने घर के अन्दर उस समय फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। परिजनों ने बताया कि घर के लोग जब खेतों पर काम करने गये थे, तभी घर पर मौजूद छोटी बहन रेनू को रोशनी ने किसी बहाने दुकान से सामान लाने के लिए बाहर भेज दिया। जैसे ही वह सामान लेने गयी, इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाबत परिजनों से जानकारी लेकर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top