
उरई, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जालाैन जिले के एक गांव में बुधवार काे एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की बात सामने आ रही है। सीओ परमेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी मय फाेर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
सीओ ने बताया कि यह पूरा मामला ग्राम लाेई का है। यहां पर रहने वाली 21 वर्षीय युवती का एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। परिजन इस रिश्ते से सहमत नहीं थे। दो दिन पहले ही युवती की मां ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से युवती परिजनों से नाराज थी। वह लगातार प्रेमी से मिलने की जिद कर रही थी। परिवार ने उसे रोका, जिससे क्षुब्ध होकर उसने बुधवार को घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। मामले की गहन जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
