
भागलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र द्वारा टेकिंग गांधी टू स्कूल प्रोग्राम के तहत आयोजित गांधी जयंती प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन रविवार को प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर हेम शंकर शर्मा प्राचार्य जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर फारूक अली पूर्व कुलपति जे पी विश्वविद्यालय छपरा थे। इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना, पुष्पांजलि और विजेता प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर हेम शंकर शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी विश्व के ऐसे महापुरुष हैं, जिनका अनुसरण सारी दुनिया करती है। मानवता, प्रेम, सद्भाव, अहिंसा और सत्याग्रह के बल पर उन्होंने भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाई। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर फारूक अली ने महात्मा गांधी द्वारा सुझाए गए सात सामाजिक पाप का विश्लेषण करते हुए कहा की इन बुराइयों से अपने आप को और समाज को बचा के रखना चाहिए। गांधी जी ने जिस सामाजिक पाप का चित्रण किया है। वे मानवता और विकास के लिए बाधक हैं। खास करके बच्चों को गांधी जी के विचारों को आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार, स्वागत अरविंद कुमार राम कोषाध्यक्ष और धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद ऐनुल होदा उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। सम्मानित होने वाले प्रमुख स्कूलों में होली फैमिली स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल, इंटर उच्च विद्यालय सबौर, माउंट कार्मेल स्कूल, नवयुग विद्यालय, झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, सरयू देवी मोहनलाल इंटर उच्च विद्यालय, बिरला ओपन माइंड्स स्कूल, डी ए वी पब्लिक स्कूल बरारी आदि शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
