Uttar Pradesh

ज्वाला देवी विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के विजयी बच्चे हुए सम्मानित

अतिथिगण व बच्चे

प्रयागराज, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । विद्या भारती से सम्बद्ध ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज, गंगापुरी रसूलाबाद में सोमवार को आजाद सेवा संस्थान के सौजन्य से एक भव्य कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ’भैया-बहनों’ ने अपनी रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया।

यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी दीपक मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ’भैया-बहनों’ में कला के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को निखारना था। प्रतियोगिता के उपरांत, चयनित प्रतिभाशाली ’भैया-बहनों’ को ’गोल्ड मेडल’ और ’प्रमाण पत्र’ देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुशील मिश्रा (राष्ट्रपति पदक प्राप्त, अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी) ने ’भैया-बहनों’ का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य प्रताप सिंह ने की, जबकि प्रमोद द्विवेदी ने कार्यक्रम संयोजक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने बताया कि प्रथम स्थान पर प्रीति कुमारी, आदर्श चौरसिया एवं सुहानी त्रिपाठी को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अंश कुमार, प्रांजल त्रिपाठी एवं कशिश शुक्ला द्वितीय स्थान तथा अविष्का सिंह, प्रत्यक्ष यादव एवं अंजली रायकवार तृतीय स्थान पर रहे। संचालन दीपक मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ’भैया-बहनों’ में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपनी प्रतिभा को और अधिक पहचान पाते हैं। आजाद सेवा संस्थान और विद्यालय परिवार ने सभी विजेता ’भैया-बहनों’ को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top