HimachalPradesh

राष्ट्रपति निवास में हिंदी पखवाड़ा सम्पन्न, विजेताओं को मिला सम्मान

राष्ट्रपति निवास में हिंदी पखवाड़ा

शिमला, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास शिमला में आयोजित हिंदी पखवाड़ा गुरूवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु कुमार चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के टेगोर अध्येता प्रोफेसर ओम प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ स्वागत और संचालन से हुआ, जिसके उपरांत प्रोफेसर ओम प्रकाश शर्मा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा और राष्ट्रीय एकता का सशक्त सूत्रधार है। उन्होंने साहित्य और भाषा को सामाजिक चेतना से जोड़ते हुए हिंदी के व्यापक उपयोग पर बल दिया।

कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक प्रोफेसर हिमांशु कुमार चतुर्वेदी ने हिंदी पखवाड़े के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि संस्थान प्रशासनिक, शैक्षणिक और शोध कार्यों में हिंदी का उपयोग लगातार बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कर्मचारियों और अध्येताओं से आह्वान किया कि वे हिंदी को अपने दैनिक कार्यों का हिस्सा बनाएं और इसके प्रयोग को बढ़ावा दें।

समारोह में हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं—हिंदी निबंध, वाद-विवाद, टंकण, स्वरचित कविता पाठ, अनुवाद, टिप्पणी/प्रारूप लेखन और प्रश्नोत्तरी—के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशासनिक व सरकारी कामकाज में हिंदी में मूल टिप्पण और प्रारूप लेखन करने वाले 10 कर्मचारियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

मुख्य विजेताओं में अश्वनी राव, चंद्रकला, केसर सिंह, प्रोमिला, देवेंद्र सिंह, नवीन हरनोट, सूरज प्रकाश, देवराज शर्मा, संजय कुमार, गुरजीत कौर, रंजना, बंदना कुमारी, हेमराज शर्मा, कुलभूषण शर्मा, गोपाल सिंह, रजनी, दीपक शर्मा, सुरेन्द्र रामोला, प्रीतम सिंह, अशोक भटोईया, ओम प्रसाद, नीरज शर्मा, दया राम, शारदा देवी और अमन वर्मा शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top