Uttar Pradesh

फ्यूजेनएड एकेडमी बनी ताइक्वांडो चैम्पियनशिप की विजेता

ताइक्वांडो विजेता फ्यूजेनएड स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम

–बालक वर्ग में मिले 11 स्वर्ण, पांच रजत एवं तीन कांस्य सहित 19 पदक

प्रयागराज, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । फ्यूजेनएड स्पोर्ट्स एकेडमी, करेली की टीम प्रयागराज ताइक्वांडो बालक एवं बालिका चैम्पियनशिप में सर्वाधिक 165 अंक लेकर पहले स्थान प्राप्त किया। वहीं, रॉयल ताइक्वांडो एकेडमी 144 अंक लेकर दूसरे और आरएसएस ताइक्वांडो एकेडमी व जीएस एकेडमी 130 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। चैम्पियनशिप में एकेडमी के 19 छात्रों ने अलग-अलग भार वर्गों में 11 स्वर्ण, पांच रजत एवं तीन कांस्य सहित 19 पदक जीते जबकि बालिकाओं ने नौ पदक जीते।

फ्यूजेनएड की सीईओ इकरा नवाब के अनुसार वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में बालक वर्ग में फ्यूजेनएड स्पोर्ट्स एकेडमी के सूर्यांश यादव, इब्राहिम, श्रेयांश कुशवाहा, दिव्यांश कुशवाहा, आर्यन प्रताप, अवनीश कुमार त्रिपाठी, हर्षित यादव, नजर अहमद अंसारी, मोहम्मद अर्सलान, मुहम्मद जफर, श्रेयश शुक्ला ने स्वर्ण पदक, मोहम्मद खालिद सलाहुद्दीन हनफ़ी, आबिद, अमन तिवारी ने रजत पदक और उमर, अरहान अंसारी, विराज जायसवाल, मुहम्मद अब्दुल्लाह सिद्दीकी, अब्दुल बासित इस्लाम ने कांस्य पदक जीता। फ्यूजेनएड के चेयरमैन मोहम्मद तल्हा हनफी और कोच अभिलाष कुमार ने खिलाड़ियों की सफलता पर हर्ष जताया है।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top