HimachalPradesh

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के अंकुश और सरस्वती बने शतरंज के विजेता

विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए।

मंडी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रेषित शपथ भी दिलाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. खुशवन्त सिंह ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वे स्वयं को शारीरिक रूप से फिट, मानसिक रूप से मजबूत एवं भावनात्मक रूप से संतुलित बनाएंगे तथा अपने परिवार और मित्रों को भी प्रतिदिन खेल व फिटनेस गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को हर खेल में उत्कृष्टता, सम्मान और मित्रता जैसे ओलंपिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

खेल प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल और शतरंज की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। पुरुष वॉलीबॉल वर्ग में शास्त्री अंतिम वर्ष विजेता तथा प्राक्शास्त्री द्वितीय वर्ष उपविजेता रही। महिला वॉलीबॉल वर्ग में शास्त्री अंतिम वर्ष विजेता तथा शास्त्री प्रथम वर्ष उपविजेता रही। वहीं शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से प्राक्शास्त्री द्वितीय वर्ष के अंकुश तथा महिला वर्ग से शास्त्री प्रथम वर्ष की सरस्वती विजेता रहे।

प्राचार्य डॉ. खुशवंत सिंह ने सभी विजेता व उपविजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि जीवन में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ जीवनशैली का आधार है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top