
कोलकाता, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
बंगाल की खाड़ी में बना नया निम्न दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ गया है, लेकिन इसका असर अभी भी दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बना रहेगा। मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि अगले एक हफ्ते तक बंगाल के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और कुछ जगहों पर तेज बारिश की आशंका है।
अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, यह दबाव शनिवार तड़के झारखंड के ऊपर पहुंच गया है। इसकी स्थिति फिलहाल रांची से करीब 20 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम और जमशेदपुर से करीब 120 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में है। अगले 36 घंटे में यह सिस्टम और आगे बढ़कर छत्तीसगढ़, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर जाएगा।
शनिवार और रविवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम और पूर्व बर्दवान, बीरभूम और झाड़ग्राम में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की आशंका है। कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। कहीं-कहीं तेज हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चल सकती हैं।
शनिवार को दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया और बांकुड़ा में भारी बारिश की संभावना है। रविवार को यह असर नदिया और मुर्शिदाबाद में रहेगा। सोमवार को उत्तर 24 परगना और नदिया में तेज बारिश हो सकती है। मंगलवार को कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान और दोनों परगनाओं में भारी बारिश के आसार हैं। उत्तर और दक्षिण 24 परगना में बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेमी तक) की संभावना को देखते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।
शनिवार से मंगलवार तक उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी और तटीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कुछ समय के लिए हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार भी पकड़ सकती हैं। इसी को देखते हुए मछुआरों को इस दौरान समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।
सिर्फ दक्षिण ही नहीं, उत्तर बंगाल में भी बारिश अपना असर दिखाएगी। शनिवार को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में चेतावनी जारी की गई है। रविवार को दार्जिलिंग और कालिम्पोंग और सोमवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का साफ कहना है कि बंगाल में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है और फिलहाल इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। अगले कुछ दिन पूरे राज्य में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होती रहेगी। लोगों को सतर्क रहने और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
