Uttar Pradesh

उप्र में तीन दिनों तक बदला रहेगा मौसम, राजधानी लखनऊ परिक्षेत्र में भारी बारिश

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी का मैप

— पूर्वी उप्र के दो जिलो के कुछ भू—भाग को छोड़ पूरे प्रदेश में सक्रिय रहेगा मानसून

लखनऊ, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। रविवार को राजधानी लखनऊ परिक्षेत्र में झमाझम बारिश हुई तो वहीं कई जनपदों में आकाशीय बिजली भी गिरी। मौसम विभाग का कहना है कि दो सितम्बर तक पूरे उत्तर प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहेगा और मध्यम से भारी बारिश होगी। यह बारिश बुन्देलखण्ड सहित मध्य उत्तर प्रदेश में अधिक प्रभावी रहेगी।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि पूरे देश चार हवाओं के चक्रवाती क्षेत्र के साथ एक कमजोर पश्चिमी विछोभ जम्मू कश्मीर पर मौजूद है। इसके साथ ही आज मॉनसून ट्रफ लाइन सामान्य से दक्षिण में राजस्थान के बीकानेर-अजमेर मध्यप्रदेश के गुना-दमोह छतीसगढ़ के रायपुर उड़ीसा के पूरी होते हुए मध्य बंगाल की खाड़ी में जा रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं और आगामी दो सितम्बर तक मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली और लगभग पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बार ​तीन सितम्बर को मानसून कुछ कमजोर पड़ेगा, लेकिन पांच सितंबर तक हल्की बारिश होते रहेगी। इस दौरान सबसे अधिक राजधानी लखनऊ का परिक्षेत्र प्रभावित होगा और यहां पर तेज बारिश होने के आसार है। इसके साथ ही मध्य उत्तर प्रदेश व बुन्देलखण्ड में भी मध्यम से तेज बारिश देखने को मिलेगी। इन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर व महाराजगंज जनपदों के कुछ भू—भाग को छोड़ दें तो पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। लखनऊ परिक्षेत्र में आज भी अच्छी बारिश हुई है। ऐसे में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

पांच सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

रविवार को पश्चिमी में अनेक व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। कहीं—कहीं भारी बारिश के साथ मेघगर्जन व वज्रपात की भी आशंका है। सोमवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारें। कहीं—कहीं भारी बारिश व मेघगर्जन के साथ वज्रपात। मंगलवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारें। कहीं—कहीं भारी बारिश व मेघगर्जन के साथ वज्रपात। बुधवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। गुरुवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं कहीं स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारें। शुक्रवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारें पडेंगी।

तेज हवा के साथ भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रतापगढ़, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व अचानक तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटा) के साथ भारी वर्षा की संभावना है।

तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश

प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, झाँसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हाथरस, मथुरा, कासगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, अलीगढ़, बांदा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व अचानक तेज हवा (30-50 किमी प्रति घंटा) के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है।

तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, ललितपुर, झांसी, आगरा, हाथरस, मथुरा, कासगंज, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड, अमरोहा गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में मेघगर्जन,आकाशीय बिजली व अचानक तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top