
धर्मशाला, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । मौसम ने बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा के कदम दिल्ली में ही रोक दिए हैं। दलाईलामा ने सोमवार को अपने निवास स्थान धर्मशाला मैक्लोडगंज वापिस पहुंचना था। लेकिन कांगड़ा में बारिश का रेड अर्लट होने और मैक्लोडगंज सड़क के क्षतिग्रस्त होने सहित अन्य कारणों को देखते हुए दलाईलामा की यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह भी माना जा रहा है कि ऐसे मौसम और खराब सड़कों के बीच दलाईलामा को दोबारा दिल्ली या अन्य स्थानों पर जाना पड़े तो मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अब उनके घर वापस के अगले शेडयूल का इंतजार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि धर्मगुरु दलाई लामा पिछले करीब डेढ़ महीने से लद्दाख की यात्रा पर थेम बीते तीन दिन पहले ही वह लद्दाख से दिल्ली पहुंचे हैं लेकिन मौसम की खराबी के चलते वह आज मैकलोडगंज नहीं पहुंच सके।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
