
जैसलमेर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में मौसम ने फिलहाल ठंडी और गर्मी का मिला जुला असर दिखाया है। लगातार तीसरे दिन रात का तापमान 20 डिग्री के आसपास बना रहा, जबकि दिन में धूप और गर्मी का एहसास रहा। सुबह और शाम हल्की ठंडक महसूस की गई, जिससे लोगों ने एसी और कूलर का इस्तेमाल काफी हद तक बंद कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में बर्फबारी हो रही है। वहां से आने वाली ठंडी हवाओं ने राजस्थान के साथ जैसलमेर में भी हल्की सर्दी का असर दिया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक-दो दिन जिले में बादल छाए रहेंगे और हवाओं का असर बना रहेगा। इसके बाद मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिलने से तापमान बढ़ेगा। सुबह-शाम हल्की ठंडक बनी रहेगी, लेकिन दिन के समय गर्मी महसूस होगी।
जैसलमेर में दिनभर बादलों की हल्की आवाजाही बनी रही। इसके चलते दिन का तापमान केवल 1 डिग्री बढ़ा, जबकि रात का पारा स्थिर रहा। अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम 20.8 डिग्री दर्ज किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह-शाम हल्की ठंडक और दिन में तेज धूप का मिश्रण अब आम दिनचर्या बन गया है। इसके चलते लोग दिन में धूप में कम समय बिताते हैं और प्राकृतिक ठंडक का आनंद ले रहे हैं। किसानों और पशुपालकों के लिए भी यह मौसम अनुकूल साबित हो रहा है।
कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस से हो रही बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में अगले कुछ दिनों तक बादल आंशिक रूप से रहेंगे। इसके बाद तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट दिया है कि आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव रह सकता है। सुबह-शाम ठंडी हवा और दिन में धूप का मिश्रण आरामदायक रहेगा। जैसलमेर में फिलहाल मौसम का यह बदलाव आम लोगों के लिए राहत भरा है। लोग सुबह-शाम हल्की ठंडक का आनंद ले रहे हैं, वहीं दिन में तेज धूप के समय सावधानी बरत रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
