
उत्तरकाशी, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पहाड़ों में मौसम ने करवट बदल ली है, सुबह से ही पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। दोपहर बाद उत्तरकाशी जिले में तेज हवाओ के साथ बारिश की बौछारों से ठंडक बढ़ गई है।
सोमवार को दोपहर बाद बारिश से जहां किसानों की दिन और अन्य फसलों के लिए परेशानी बढ़ी वहीं ठिठुरन भी बढ़ गई है। उत्तरकाशी जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है। लोगों ने अपने गर्म कपड़े बाहर निकाल दिये है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को किया अलर्ट
जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य ने
सभी आईआरएस संबंधित अधिकारियों को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी मोबाइल फोन ऑन रखेंगेे व किसी भी आपात स्थिति या घटना की सूचना तत्काल आपातकालीन परिचालन केंद्र को देंगे।
उन्होंने एन एच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई बीआरओ आदि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने एवं यातायात अवरुद्ध होने पर उक्त स्थान पर मशीनरी तैनात कर यातायात को तत्काल सुचारू करवाना सुनिश्चित करें।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
