Bihar

बिहार सरकार के पेंशन निर्णय से दिव्यांग महा परिवार में खुशी की लहर

दिव्यांगजन

कटिहार, 21 जून (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने के निर्णय का कटिहार दिव्यांग महा परिवार ने स्वागत किया है। शनिवार को यज्ञशाला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग महा परिवार और कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल और मिठाई खिलाकर बधाई दी।

बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड (समाज कल्याण विभाग) के सदस्य शिव शंकर रमानी ने कहा कि बिहार सरकार का यह निर्णय देर से ही सही, लेकिन स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि 12 वर्षों के संघर्ष के बाद यह सफलता मिली है और इसके लिए तमाम दिव्यांग भाई, बहन, विधवा और वृद्ध को धन्यवाद।

कार्यक्रम में लेहलु मंडल, शेरअली, पशान कुमार, लक्ष्मी देवी, जुली शर्मा, सुनीता देवी, इंद्र कुमार श्रीवास्तव, सननी कुमार, मोनिका कुमारी, राम कुमार सहनी, मुकेश कुमार शाह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने बिहार सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया और खुशी का इजहार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top