Uttar Pradesh

बलिया में गंगा का जलस्तर 2016 के उच्चतम स्तर के करीब, दर्जनों गांव बाढ़ से घिरे

बाढ़ग्रस्त गांव

बलिया, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और यह वर्ष 2016 के उच्चतम रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब पहुंच चुका है। रविवार को भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी जारी रही। गंगा का जलस्तर हाई फ्लड लेवल 60.39 मीटर के करीब पहुंच गया। इस कारण सदर और बैरिया तहसील के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

बाढ़ से सबसे ज्यादा दूबे छपरा, उदई छपरा, बंधु चक, जगदेवा और पाण्डेयपुर आदि गांव प्रभावित हुए हैं। ये गांव बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर गए हैं। रविवार शाम को जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने निरीक्षण किया। निचले इलाकों में पानी फैल गया है। ज़िला प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य तेज़ कर दिए गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सतर्क कर दी गई हैं। गांवों में मुनादी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। अस्थायी राहत शिविर तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें पेयजल और भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

बलिया के गायघाट गंगा घाट पर जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर पहुंच गया है और हर घंटे दो सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 2016 की भयावह बाढ़ जैसी स्थिति फिर न दोहराई जाए। कई परिवारों ने अपने मवेशी और सामान ऊँचे स्थानों पर पहुंचा दिए हैं। प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों को बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि, जिला प्रशासन ने सभी लोगों से संयम बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। किसी भी आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top