WORLD

नेपाल की आठ प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

बागमती नदी उफान पर

काठमांडू, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लगातार बारिश ने नेपाल की आठ प्रमुख नदियों को खतरे के स्तर से ऊपर धकेल दिया है। बागमती, कोशी, अरुण, तामोर, कोशी, बुधिखोला (सुनसरी) और बीरिंग खोला (झापा) नदियों में जल स्तर खतरे की सीमा को पार कर गया है।

बाढ़ पूर्वानुमान प्रभाग के प्रमुख बिनोद पराजुली ने कहा कि अतिरिक्त 12 नदी स्टेशनों ने अलर्ट मार्क से ऊपर जल स्तर की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि कोशी प्रांत में नदी का स्तर अभी भी बढ़ रहा है, जबकि बागमती और मधेश प्रांत के कुछ हिस्सों में या तो स्थिर है या धीरे-धीरे कम हो रहा है।

विभाग ने यह भी बताया कि कोशी, माधेश और बागमती प्रांतों में अधिकांश नदियां और धाराएं अलर्ट स्तर के करीब हैं। बागमती और मधेश प्रांतों में बारिश कम होने लगी है, लेकिन कोशी प्रांत के कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश जारी है।

आज सुबह जारी एक बुलेटिन में विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों तक वर्तमान मौसम का पैटर्न बने रहने की संभावना है। आज शाम तक प्रभावित नदियों में उच्च बाढ़ के जोखिम का अनुमान लगाया गया है, जिसमें सोमवार सुबह तक मध्यम जोखिम जारी रहने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top