RAJASTHAN

धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

खतरा : धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

धौलपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के हाडौती अंचल में हो रही लगातार बरसात तथा कोटा बैराज से पानी छोडे जाने के कारण चंबल नदी में पानी की आवक बढ गई है। जिसके चलते सोमवार को धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। सोमवार को चंबल नदी का जलस्तर 132.85 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 130.79 मीटर से करीब दो मीटर अधिक है। उधर,चंबल के जलस्तर में हो रही बढोतरी के चलते जिले के तटीय इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कोटा एवं बांरा समेत समूचे हाडौती अंचल में हो रही बरसात के चलते कोटा बैराज से सोमवार को 10 गेट खोलकर 2 लाख 10 हजार 94 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे धौलपुर में चंबल नदी में पानी की आवक होने से चंबल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। कोटा से पानी की लगातार आवक के कारण धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर 132.85 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 130.79 मीटर से करीब दो मीटर अधिक है। डीएम श्रीनिधि बी टी ने बताया कि कोटा बैराज से पानी छोडे जाने के बाद में चंबल के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने नदी के आसपास के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है तथा जिला प्रशासन संभावित डूब क्षेत्र की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। जिले के चंबल किनारे वाले क्षेत्र में पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारी सक्रिय हैं तथा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चंबल के जलस्तर में बढोतरी होने से नदी के किनारे गांवों के रास्ते अवरुद्व हो सकते हैं। उधर,सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश मीणा ने बताया कि कोटा से पानी की आवक के चलते जलस्तर में लगातार बढोतरी हो रही है। सोमवार को दोपहर 2 बजे चंबल नदी का जलस्तर 132.70 मीटर था,जो शाम को 4 बजे बढकर 132.85 मीटर हो गया। देर रात तक या मंगलवार तडके तक चंबल के जलस्तर में और बढोतरी होने का अनुमान है। सिंचाई विभाग के कार्मिक जलस्तर की मानीटरिंग कर रहे हैं। बताते चलें कि चंबल नदी का वार्निंग लेवल 129.79 मीटर तथा खतरे का निशान 130.79 मीटर है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top