Madhya Pradesh

भिंड : सिंध नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, एक युवक पानी में बहा

भिंड : सिंध नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, एक युवक पानी में बहा

भिंड, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्‍यप्रदेश के भिंड जिले की सिंध नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी खतरे के निशान से ऊपर आ गई है। सिंध नदी के पानी ने रौन क्षेत्र के इंदुर्खी गांव के एक पुरा को घेर लिया। पुलिया पर दस फीट पानी आने से एक युवक बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। इधर बिलाव गांव के नजदीक पानी आने से मंदिर का पुजारी पानी में फंस गया। रेस्क्यू दल ने पुजारी को सुरक्षित निकाला। शिवपुरी क्षेत्र में मोहिनी सागर डैम में जलस्तर बढ़ने से पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। इससे बताया जाता है कि मोहिनी ​पिकअप वियर से करीब साढ़े नौ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे ​सिंध नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गयाहै।

भिंड के मेंहदा घाट पर सिंध का जलस्तर 122 मीटर होना बताया जा रहा, जोकि खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर है।

अचानक पानी नदी में बढ़ने से कई गांव के नजदीक तक पानीपहुंच गया है। रात में इंदुर्खी गांव के नजदीक छह सौ आबादी का पुरा पानी से घिर गया। यहां पुलिया पर करीब दस फीट पानी आ गया। रौन का रहने वाला मुरारी बाथम अपने चाचा के घर गया था। जब वो रात के समय लौट रहा था तो पुलिया पर पानी अधिक होने के कारण बह गया। उसके शव को गोताखोरों ने तलाश लिया है। मृतक का सोमवार को पीएम कराकर अंतिम संस्कार के ​लिए पुलिस ने शव सौंप दिया है।इधर भिंड के बिलाव में रामजानकी मंदिर पर रहने वाले पुजारी त्यागी रामशरण दास महाराज पानी में फंस गए। इस बात की सूचना गांव वालों को लगी। तत्काल ये खबर कंट्रोल रूम को दी गई। जिससे मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने पुजारी त्यागी रामशरण दास महाराज को सुरक्षित निकाला। नदी का जलस्तर लगातार लगातार बढ़ने से तटीय गांव को अलर्ट किया गया है। नदियों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद प्रशासन ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / Anil Sharma

Most Popular

To Top