



धमतरी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । ग्राम खपरी का प्राथमिक-माध्यमिक शाला भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। भवन की दिवारें टूटने लगी हैं और प्लास्टर लगातार गिर रहा है। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि पालकों ने अपने बच्चों को पुराने भवन में पढ़ने से मना कर दिया है। मजबूरी में अब स्कूल की कक्षाएँ खुले मैदान में संचालित की जा रही हैं, जहां सभी कक्षाओं के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जा रहा है।
खुले आसमान के नीचे पढ़ाई से बच्चों की शिक्षा तो प्रभावित हो ही रही है, साथ ही ठंड, गर्मी और धूप जैसी परिस्थितियाँ बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाल रही हैं। पालकों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नए भवन का निर्माण अथवा वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है, तो वे स्कूल में तालाबंदी कर आंदोलन करेंगे।
पालकों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार ज्ञापन दिया गया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यदि समय रहते भवन की मरम्मत या निर्माण नहीं हुआ, तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीण पंचराम, सुकालू राम, बंशीराम सहित अन्य पालकों की मांग है कि बच्चों के भविष्य व सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय भवन का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि नियमित और सुरक्षित ढंग से पढ़ाई हो सके।
इस पूरे मामले पर धमतरी के बीईओ लीलाधर चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच और शाला विकास समिति द्वारा विद्यालय की जर्जर स्थिति की सूचना दी गई है। स्कूल भवन के नव-निर्माण के लिए आवेदन पहले ही शासन को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता है, इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में गांव के किसी सुरक्षित भवन में जल्द ही कक्षाएं संचालित की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा