West Bengal

पुलिस की पिटाई में आर जी कर पीड़िता की मां घायल, अब पुलिस के खिलाफ होगी एफआईआर

आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

कोलकाता, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की पहली बरसी पर शनिवार को आयोजित नवान्न अभियान के दौरान पीड़िता की मां पुलिस की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोप है कि पुलिस के लाठीचार्ज में उनके सिर पर गंभीर चोट आई और हाथ में पहने शंखा-पोला टूट गए।

शनिवार की इस घटना के बाद अब पीड़िता के पिता ने कोलकाता पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने फोन पर बताया कि आज सोमवार शाम को शनिवार को हुई कोलकाता पुलिस की निर्मम पिटाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एफआईआर व्यक्तिगत रूप से थाने जाकर नहीं, बल्कि ऑनलाइन दर्ज कराई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top