

जौनपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली थानान्तर्गत मछलीशहर पड़ाव पर प्राची मिश्रा (22),समीर (20), शिवा(35) की सोमवार को विद्युत करंट लगने से मृत्यु हो गयी थी। मृतक प्राची की बहन साक्षी मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि प्रशासन की ओर से अंकाउट नम्बर मांगा जा रहा है । लेकिन सहायता राशि हमको नहीं चाहिए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। तीन जान चली गयी । मुझे न्याय चाहिये । आप किसी के जान की कीमत नहीं लगा सकते।
गिरिश चन्द्र यादव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सहित अन्य अधिकारियों के साथ मृतक शिवा, प्राची मिश्रा और समीर के परिजनों से मिलकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी थी । गिरिश चन्द्र यादव ने कहा कि दुख की इस घड़ी में शासन प्रशासन पीड़ित परिवारजन के साथ है। मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव गृह को घटना क्रम से अवगत करा दिया गया है । शासन के निर्देश के क्रम में हरसंभव मदद जा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद व हृदय को विचलित करने वाला है दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
