Jammu & Kashmir

सीआरपीएफ जवान के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने एसएसपी कठुआ से लगाई इंसाफ की गुहार

CRPF jawan's family receives death threats, victim appeals to SSP Kathua for justice

कठुआ, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला कठुआ के लखनपुर थाना के अधिकार क्षेत्र में आने वाली दिलवां पंचायत का एक परिवार इन दिनों अपने ही छोटे बेटे से परेशान है। पिता ने बेटे जागीर सिंह को उसके गलत आचरण के चलते पहले ही जायदाद से बेदखल कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने माता-पिता और भाभी को लगातार परेशान करता है। जिसकी शिकायत लखनपुर थाना में पीड़ित परिवार द्वारा की गई है लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला।

शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने पत्रकारवार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जागीर सिंह रोजाना झगड़ा करता है और कई बार अपने मां-बाप व भाभी के साथ मारपीट भी कर चुका है। पीड़िता की शादी सीआरपीएफ के जवान से हुई है, जो इस समय दिल्ली में देश सेवा में तैनात है। उनकी गैरमौजूदगी में जागीर सिंह ने कई बार उस पर भी हमला किया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत बीते 16 सितंबर को लखनपुर पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी, लेकिन शिकायत दर्ज होने के 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल पाया है। पीड़ित परिवार ने अब एसएसपी कठुआ से न्याय की गुहार लगाई है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top