Jharkhand

जमीन के विवाद को लेकर मां बेटे को पीटा, पीड़िता ने किया सड़क जाम

बीच सड़क पर सोई महिला
मां बेटे ने किया सड़क जाम
घटनास्थल पर लगी भीड़

रामगढ़, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । सदर थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी मरार में गांव वालों ने एक महिला सुभद्रा अग्रवाल और उसके बेटे हर्षवर्धन अग्रवाल की पिटाई कर दी।

प्रथम दृष्ट्या जमीन के विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटने की बात पुलिस की ओर से बताई जा रही है। इस घटना के बाद पीड़िता अपने बेटे के साथ बीच सड़क पर सो गई और रामगढ़ कुजू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। पिछले चार घंटे से पुलिस उस महिला को मनाने का प्रयास किया, ले‍किन महिला अपनी जिद पर अड़ी रही कि उसके साथ मारपीट करने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन उसपर महिला को भरोसा नहीं हुआ। वह बीच सड़क पर ही सो गई और उठने का नाम नहीं ले रही थी। छोटानागपुर कॉलेज के पास पुलिस बड़ी मुश्किल से गाड़ियों की आवाजाही कर पा रही थी। इस घटना की वजह से आम नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top