Jammu & Kashmir

बानी में हुई तोड़फोड़ से राष्ट्र-विरोधी ताकतों की बड़ी साजिश की बू आ रही है- बलबीर

जम्मू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रवक्ता और जम्मू-कश्मीर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, बलबीर राम रतन ने हाल ही में बनी (कठुआ ज़िले) के मंजरी पार्क में हुई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की है, जहाँ डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की प्रतिमा का अनादर किया गया। उन्होंने इस घटना को न केवल एक शर्मनाक अपमानपूर्ण कृत्य बताया, बल्कि राष्ट्र-विरोधी और विभाजनकारी तत्वों द्वारा क्षेत्र में शांति, एकता और सामाजिक सद्भाव को भंग करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास बताया।

बलबीर ने कहा कि इस तरह की हरकत सिर्फ़ एक मूर्ति पर हमला नहीं है बल्कि भारतीय संविधान की भावना और डॉ. आंबेडकर द्वारा राष्ट्र के लिए कल्पित समानता, एकता और बंधुत्व के मूल्यों पर सीधा हमला है।

इस घटना को एक सुनियोजित साज़िश बताते हुए उन्होंने कहा कि यह उन लोगों की करतूत लगती है जो अपने निहित स्वार्थों के लिए समुदायों के बीच नफ़रत और फूट डालना चाहते हैं।

बलबीर राम रतन ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की माँग करते हुए प्रशासन से दोषियों की पहचान कर उन्हें बिना देर किए गिरफ्तार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा सुनिश्चित करे ताकि ऐसी असामाजिक गतिविधियों के ख़िलाफ़ एक मज़बूत निवारक बन सके।

उन्होंने कहा कि किसी को भी डॉ. आंबेडकर की विरासत का अपमान करने की इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए, जिन्होंने अपना पूरा जीवन हाशिए पर पड़े लोगों के उत्थान और भारत को एक लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और न्यायोचित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए समर्पित कर दिया। बलबीर राम रतन ने सभी समुदायों से इस कठिन समय में शांति, संयम और भाईचारा बनाए रखने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर की शिक्षाएँ हमें याद दिलाती हैं कि प्रत्येक नागरिक समान अधिकार, सम्मान और अवसर का हकदार है। उन्होंने आगे कहा कि हमें इन मूल्यों को बनाए रखना चाहिए और लोकतंत्र व एकजुटता के साथ नफरत को हराना चाहिए।

बलबीर ने नागरिकों से डॉ. आंबेडकर के समानता, न्याय और बंधुत्व के आदर्शों को आत्मसात करने और संविधान की गरिमा की रक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से एकता और समानता की ज्योति को प्रज्वलित रखने की अपील की।

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top