Chhattisgarh

कोरबा: न्यू कोरबा हॉस्पिटल की अनूठी पहल: घर-घर पहुंच निःशुल्क जांच सेवा से बुजुर्गों को मिल रहा बड़ा लाभ

न्यू कोरबा हॉस्पिटल

कोरबा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । न्यू कोरबा हॉस्पिटल ने समाज के स्तंभ रहे बुजुर्गों की सेवा को प्राथमिकता देते हुए एक अनूठी पहल की है। अस्पताल ने 31 अगस्त तक घर-घर पहुंचकर वरिष्ठ नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार सेवा शुरू की है। यह सुविधा विशेष रूप से उन बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो शारीरिक अक्षमता, बीमारियों या अकेलेपन के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पाते।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, कोरबा शहर के 10 किलोमीटर के दायरे में यह सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक 50 से अधिक बुजुर्गों का पंजीयन किया जा चुका है और डॉक्टरों व नर्सिंग टीम ने उनके घर पहुंचकर उपचार संबंधी सेवाएं दी हैं। अधिकांश मरीज 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जो ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग और जोड़-दर्द जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे।

सेवा का लाभ लेने वाले बुजुर्गों और उनके परिजनों ने न्यू कोरबा हॉस्पिटल की इस पहल की दिल से सराहना की है। उनका कहना है कि इस प्रयास से न केवल उपचार आसान हुआ है, बल्कि बुजुर्गों के चेहरों पर आत्मीय संतोष और मुस्कान भी लौटी है।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बुजुर्ग समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना सबकी जिम्मेदारी है। इसी सोच के साथ यह कदम उठाया गया है ताकि कोई भी वरिष्ठ नागरिक केवल साधन या दूरी के अभाव में इलाज से वंचित न रह जाए। शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने आसपास के जरूरतमंद बुजुर्गों को इस सुविधा की जानकारी दें और उन्हें घर बैठे जांच व उपचार का लाभ दिलाएं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top