Uttrakhand

धर्मनगरी में दिख रहे शिव भक्ति के अनोखे रंग, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रही तीर्थनगरी

कांवड़ के रंग

हरिद्वार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मनगरी हरिद्वार इस समय शिव की भक्ति के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है। हर ओर हर-हर महादेव व बम-बम भोले की आवाजें ही सुनायी दे रही हैं। जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया है। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे भी कांवड़ियों से पैक हो चुका है। अभी तक 70 लाख से ज्यादा कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर निकल चुके हैं। कई ऐसी कांवड़ भी देखने को मिल रही है, जिनसे लोगों की नजर ही नहीं हट रही है।

इस बार कुछ अनोखी कांवड़ों की बात की जाए तो उसमें अघोरी नृत्य कांवड़ सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। कांवड़िए ने भगवा भोलेनाथ भेष में अघोरी नृत्य किया, जो काफी आकर्षित था। इसके अलावा केदारनाथ धाम जैसी भी एक कांवड़ तैयार की गई है, जो सबका मन मोह रही है। स्वर्णमय भगवान शिव की प्रतिमा भी आकर्षण को केन्द्र रही तो महाकाली और भगवान शिव की कांवड़ ने भी सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।

वहीं अयोध्या राम मंदिर कांवड़ की भी जमकर चर्चा हो रही है। इस कांवड़ में अयोध्या के राम मंदिर को दर्शाया गया है। इसके साथ देश भक्ति की कुछ कांवड़ भी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है। वहीं आदियोगी और बाहुबली हनुमान वाली कांवड़ का क्रेज भी इस बार देखने को मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि ये सभी कांवड़ रात को जब लाइटिंग के साथ जब निकलती है, तो स्थानीय लोग इन्हें देखने के लिए सड़कों पर आते है।

वहीं दूसरी ओर वृंदावन के स्वामी प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य की कामना को लेकर 101 लीटर गंगाजल ले जाने वाली कांवड़ ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। कांवड़ ले जा रहे शिव भक्त को कहना है कि उसने स्वामी प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य की कामना को लेकर कांवड़ उठायी है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top