RAJASTHAN

इतिहास की सत्यता व उससे जुड़ी जनभावना का पूरा सम्मान है और रहेगा : शेखावत

GSS

नई दिल्ली/जयपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने एनसीआरटी की कक्षा 8वीं की सामाजिक विज्ञान विषय की किताब में तत्कालीन राजस्थान के भू-भागों को मराठा साम्राज्य के नक्शे में दिखाए जाने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से गंभीर विमर्श किया। शेखावत ने बैठक के बाद कहा कि इतिहास की सत्यता और उससे जुड़ी जनभावना का पूरा सम्मान है और रहेगा।

शेखावत ने बताया कि पूर्व में संसद सत्र के दौरान भी उनकी प्रधान जी से इस विषय पर वार्ता हुई थी, जिसके बाद इतिहासकारों की एक समिति तैयार की गई। शुक्रवार को पुनः केंद्रीय शिक्षा मंत्री से बैठक कर उन्हें उन ऐतिहासिक तथ्यों से अवगत कराया, जिनसे प्रमाणित होता है कि तत्कालीन राजस्थान के भूभाग मराठा साम्राज्य के अंतर्गत नहीं आते थे। शेखावत ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इतिहासकार इन तथ्यों को प्राथमिकता में रखेंगे और जल्द ही त्रुटि सुधार करते हुए सही नक्शा प्रकाशित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top