Uttar Pradesh

शिक्षक समाज के सच्चे मार्गदर्शक और राष्ट्र के वास्तविक निर्माता : महापौर

अतिथिगण एवं सम्मानित जन

–पुरातन छात्र परिषद ने किया राष्ट्र निर्माण सम्मान समारोह का आयोजन

प्रयागराज, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर पुरातन छात्र परिषद, स्वामी विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित “राष्ट्र निर्माण सम्मान 2025 समारोह” का आयोजन विद्यालय प्रांगण, कल्याणी देवी में किया गया। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसऱवानी ने कहा कि शिक्षक समाज के सच्चे मार्गदर्शक और राष्ट्र के वास्तविक निर्माता हैं। उनके द्वारा दिए गए संस्कार ही समाज और देश की दिशा तय करते हैं।

रविवार काे आयाेजित समारोह के विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व प्रधानाचार्य विद्याधर द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के स्वर्णिम इतिहास और गुरु-शिष्य परम्परा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय परिवार ने सदैव संस्कारवान और समाजोपयोगी विद्यार्थी तैयार किए हैं, जिन पर आज भी विद्यालय को गर्व है। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष महत्ता प्रदान की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष मन्दीप श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि यह समारोह गुरुजनों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने का एक छोटा सा प्रयास है। यह हम सबके लिए सौभाग्य है कि हमें अपने शिक्षकों का ऋण आभार स्वरूप चुकाने का अवसर मिल रहा है।

कार्यक्रम में जिन आचार्य एवं दीदी लोगों को सम्मानित किया गया, उनमें भूतपूर्व प्रधानाचार्य विद्याधर द्विवेदी, प्रधानाचार्य समुद्रगुप्त मौर्य, ममता सिंह, मंजूषा सिंह, अमिता सक्सेना, प्रतिमा मालवीय, ब्रह्मानंद त्रिपाठी, अवध राज सिंह, दिनेश पांडेय, रामायण तिवारी, चंदन लाल सिंह, अंजली सिंह, संतलाल मिश्र, भोलानाथ तिवारी, हरिशंकर, एवं गौरी शंकर रहे।

कार्यक्रम संयोजक पंकज श्रीवास्तव ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा परिषद के सचिव मुदुल मंयक टंडन ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व छात्रा डॉ आभा मधुर ने किया। समारोह में विद्यालय परिवार, पुरातन छात्र परिषद के सदस्य, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

पुरातन छात्र परिषद के मीडिया प्रकोष्ठ ने बताया कि यह आयोजन न केवल शिक्षकों को सम्मानित करने का माध्यम बना, बल्कि समाज में शिक्षा और संस्कार के महत्व को भी उजागर करता रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top