West Bengal

नेतृत्व की सहमति के बिना ही तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष ने बदल दिया अंचल अध्यक्ष, नंदीग्राम ब्लॉक अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ी

पूर्व मेदिनीपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की अनुमति के बिना अंचल स्तर पर नेतृत्व में फेरबदल कर तृणमूल कांग्रेस के नंदीग्राम-1 ब्लॉक अध्यक्ष बाप्पादित्य गर्ग खुद को मुश्किल में डाल बैठे हैं। उनके इस एकतरफा फैसले से पार्टी के जिला नेतृत्व में भारी असंतोष पैदा हो गया है। सूत्रों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस जल्द ही बाप्पादित्य गर्ग को शोकॉज नोटिस जारी करने जा रही है। यह प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो सकती है।

घटना की शुरुआत शुक्रवार शाम हुई, जब बाप्पादित्य गर्ग ने खुद जाकर भेकुटिया अंचल के तृणमूल नेता रखहरी घड़ा को अंचल अध्यक्ष का नियुक्तिपत्र सौंप दिया। लेकिन इस नियुक्ति के लिए पार्टी नेतृत्व की कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। तृणमूल के जिला अध्यक्ष सुझीत राय पहले ही स्पष्ट निर्देश दे चुके थे कि जब तक ब्लॉक स्तर पर नए अध्यक्षों के नामों की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक अंचल स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

बावजूद इसके, बाप्पादित्य गर्ग अपने निर्णय पर अड़े रहे, जिससे पार्टी के भीतर रोष पनपने लगा है। तृणमूल के उपाध्यक्ष शेख अब्दुल अलीम अलराजी ने स्पष्ट कहा कि पार्टी इस फैसले के साथ नहीं है। यहां तक कि जिला नेतृत्व ने भी इस बदलाव का खुला विरोध करते हुए साफ कर दिया है कि पार्टी इस नियुक्ति को मान्यता नहीं देगी।

इस घटनाक्रम से तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी मतभेद और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी जिला अध्यक्ष सुजीत राय ने कहा, “पार्टी फिलहाल अंचल स्तर पर किसी भी तरह के फेरबदल को स्वीकार नहीं कर रही है। जल्द ही ब्लॉक स्तर पर नेतृत्व की घोषणा की जाएगी। अगर उससे पहले कोई अपनी पसंद के व्यक्ति को पद पर बैठाता है, तो यह पार्टी के नियमों के खिलाफ है।”

इस पूरे विवाद पर अब तक बाप्पादित्य गर्ग की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। दूसरी ओर, नवनियुक्त अंचल अध्यक्ष राखोहरी घड़ा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top