

पूर्वी चंपारण,15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले भर में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा झंडा फहराया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुआ,जहां बिहार सरकार के शिक्षा सह जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इसके पूर्व डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ परेड निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय,मोतिहारी नगर निगम मेयर प्रीती कुमारी सहित जिले के कई जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
झंडोतोलन के बाद मंत्री ने बिहार सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया और राज्य के विकास में सभी से सक्रिय योगदान का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
