
–महापौर ने नगर आयुक्त संग की तिरंगा यात्रा की अगुवाई, लगाए भारत माता के जयकारे
अयोध्या, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अगस्त क्रांति के मौके पर नगर निगम कार्यालय से निकली तिरंगा यात्रा ने जन-जन में राष्ट्र प्रेम का जज्बा पिरोया। देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों के बीच यात्रा की अगुवाई महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने की। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए।
बुधवार को सायंकाल लगभग 5 बजे बड़ी तादाद में लोग नगर निगम कार्यालय के सामने इकट्ठा हुए। इस दौरान महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतवासियों में राष्ट्रभक्ति पिरोने के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापुरुषों के प्रति श्रद्धा की भावना भरने के लिए तिरंगा यात्रा का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम उन्हें नमन करते हैं जिनकी बदौलत हम स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
महापौर ने नगर आयुक्त के साथ तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई और इसी के साथ उनकी अगुवाई में राष्ट्रभक्तों की टोली मंगल पांडेय चौक की ओर बढ़ चली। हर हाथ में तिरंगा और भारत माता की जय किनारे लगाते हुए यात्रा रिकाबगंज चौराहा होते हुए मंगल पांडे चौक पहुंची। यहां शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस यात्रा में उपसभापति राजेश गौड़, विशाल पाल, हरिश्चंद्र गुप्त, अनिल सिंह, संतोष सिंह, सौरभ सिंह सूर्यवंशी, जगतराम यादव, सुनील यादव, धर्मेंद्र मिश्र, रमाशंकर निषाद, अजय पांडे, सूर्यकुमार तिवारी सूर्या, सलीम अंसारी, किशन मौर्य, अखिलेश पांडे, अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ, भारत कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, भाजपा नेता रमेश राना, श्रीनिवास शास्त्री, आलोक सिंह, दीपक पांडे आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
