Haryana

हिसार : डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई की प्रशिक्षण अवधि हुई पूरी

सिद्धार्थ बिश्नोई को स्टार लगाकर पदोन्नत करते एसपी अमित यशवर्धन।

हिसार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने प्रशिक्षण अवधि पूर्ण कर पदोन्नत हुए उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के कंधों पर स्टार लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कर्तव्यनिष्ठा और मेहनत का परिणाम है। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार काे कहा कि स्टार लगने के साथ ही जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती हैं, जिन्हें पूरी निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ निभाना ही एक सच्चे पुलिस अधिकारी की पहचान होती है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान सिद्धार्थ बिश्नोई ने एसएचओ सदर थाना हांसी के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं और जनता से बेहतर तालमेल बनाते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय योगदान किया। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को समय-समय पर निर्देश दिए तथा आमजन के बीच पहुंचकर समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान की कोशिश की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने आशा व्यक्त की कि उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बिश्नोई भविष्य में भी अपनी कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और समर्पण भाव से पुलिस विभाग का नाम रोशन करते रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top