
वाराणसी,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के कमिश्नरेट वाराणसी में अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को थाना कैंट व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। एसीपी यातायात के नेतृत्व में नदेसर स्थित मिंट हाउस, पीसीएफ प्लाजा के निकट सड़क किनारे रास्ता घेर कर खड़ी टूरिस्ट बसों और वाहनाें के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने अतिक्रमण कर खड़ी बसों के चालान किए और लगभग छह वाहनों को क्रेन की मदद से उठाकर यातायात पुलिस लाइन भिजवा दिया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियाें ने सड़काें पर वाहन खड़ा करने व अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करेगा या नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कैंट थाना प्रभारी के अनुसार बार-बार अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। आसपास के इलाकों से अतिक्रमण हटवाते हुए दुकानदारों और वाहन खड़ा करने वालों को चेतावनी दी गई है। इस कार्रवाई में ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराग त्यागी सहित अन्य पुलिस अफसर और कर्मी शामिल रहे।
इसी क्रम में दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने अपने हमराहियों के साथ नई सड़क, दालमंडी और आसपास के इलाकों से अतिक्रमण हटवाते हुए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
