Chhattisgarh

भानुप्रतापपुर थाना परिसर के भीतर आरक्षक के लैपटॉप की हुई चोरी

थाना भानुप्रतापपुर

कांकेर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना भानुप्रतापपुर परिसर के भीतर एक आरक्षक के टेबल से लैपटॉप की चोरी हो गया है, जिससे पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने पूरे दिन का काम पूरा करने के बाद, अपने निजी लैपटॉप और प्रिंटर को रोज की तरह साेमवार की रात लगभग 9:30 बजे अपने टेबल के दराज में सुरक्षित रख दिया था। लेकिन जब वह अगली सुबह जब ड्यूटी पर पहुंचा, तो उसने देखा कि दराज का दरवाजा खुला हुआ है, और उसका लैपटॉप वहां से गायब था, हालांकि प्रिंटर वहीं रखा हुआ था। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, और थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चोरी किसने और कैसे की, खासतौर पर तब, जब यह घटना स्वयं थाना परिसर के भीतर हुई है, जिसे सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक माना जाता है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। थाना परिसर में चोरी की यह घटना न सिर्फ विभाग की प्रतिष्ठा के लिए चिंता का विषय है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top